Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

हाफ बिजली बिल योजना अब किसानों के लिए वरदान होगी है, अनुसूचित जाति के लिए खपत की सीमा नहीं

छत्तीसगढ़ न्यू सरकारी योजना :

भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) की हाफ बिजली बिल योजना को लेकर किसानों में काफी ज्यादा खुशी है| इस योजना के जरिए लाखों लोग बिजली का कम भुगतान करके पूरा लाभ उठा रहें हैं|

भूपेश पटेल सरकार की बेस्ट योजना :

छत्तीसगढ़ राज्य में हाफ बिजली बिल योजना से मिलने वाले लाभ को लेकर जनता में काफी ज्यादा खुशी देखने को मिलती है| आपको बता दें कि इस योजना से 65 लाख से अधिक परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है| इन परिवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लागू की गई हाफ इलेक्ट्रिसीटी बिल योजना से लाभान्वित 41.94 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता, 16.82 लाख बी.पी.एल बिजली उपभोक्ता, 6.26 लाख से ज्यादा किसान शामिल हैं| हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह के हिसाब से 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशील विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है.इसके अलावा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषक जीवन ज्योति योजना भी लागू है|

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

लंबे समय से लागू है योजना

इस योजना के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर प्रभावशील विद्युत की दर के आधार पर आधे बिल की राशि की छूट दी जा रही है| हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत अब तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लगभग 3236.59 करोड़ रूपए की छूट दी जा चुकी है. पिछले चार सालों में हाफ बिजली बिल योजना के उपभोक्ताओं की संख्या 25.23 लाख से बढ़कर इस वक्त 41.94 लाख हो गई है। योजना का लाभ लेने की शर्त यह है कि हाफ बिजली बिल सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के बिजली बिल की बकाया राशि शेष नहीं होनी चाहिए. लेकिन यदि ऐसे उपभोक्ता पहले की बिल की बकाया राशि का संपूर्ण भुगतान करते हैं, तो भुगतान की तारीख से वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाएंगे|

यह भी देखें:   ऐसी योजना आज से पहले कभी नहीं मिली , ‘स्वस्थ बचपन सुनहरा भविष्य’ की तर्ज पर CM भूपेश बघेल ने बच्चों को दिया नया जीवन

भूपेश की कृषक जीवन ज्योति योजना

हाफ बिजली बिल योजना के अलावा कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसानों को 3 HP तक के कृषि पंप के बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष तथा 3HP से 5HP के कृषि पंपों के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रतिवर्ष की छूट दी जा रही है. इसके अलावा योजना में फ्लैट रेट का विकल्प चुनने वाले किसानों को उनके द्वारा की गई विद्युत खपत की कोई सीमा न रखते हुए मात्र 100 रूपए प्रति HP की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा|

BPLपरिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिए गए विद्युत कनेक्शनों में 30 यूनिट प्रति कनेक्शन प्रतिमाह की दर से निशुल्क विद्युत प्रदाय किया जाता है. इस योजना के तहत 4 वर्षां में बीपीएल विद्युत कनेक्शन धारकों को 1973 करोड़ रूपए की छूट दी गई है. इसके अलावा राज्य में 16.82 लाख बीपीएल परिवार को एकलबत्ती योजना का लाभ मिल रहा है.

हाफ बिजली बिल योजना के अन्य लाभ

योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए विद्युत खपत की कोई सीमा निर्धारित की गई है| योजना में कृषकों को 5HP द्वितीय पंप के लिए 200 रु/ प्रतिमाह पटरी HP, 5 HP से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पंप के लिए 200 रूपए प्रति HP प्रतिमाह 5 HP और 5 HP से अधिक तृतीय एवं अन्य पंप के लिए 300 रूपए प्रति HP प्रतिमाह की दर से बिल भुगतान के लिए सुविधा प्रदान की गई| योजना में सरकार की ओर से पिछले चार वर्षां में किसानों को 10,400 करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है. वर्तमान में 6.26 लाख पंप उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है|

यह भी देखें:   Rajasthan Shram Vibhag Yojana 2023: राजस्थान के श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार दे रही है इतनी पेंशन का लाभ, सभी श्रमिक कार्ड धारक उठाएँ लाभ

Leave a Comment

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now